logo

महज 8 घंटे में तय होगी रांची से वाराणसी की दूरी, कितना है किराया; शेड्यूल भी देखिए

vande5.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन आज से होगा। रेलवे ने रूट और टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसका परिचालन वाया बोकारो स्टील सिटी-राजबेरा-कोडरमा होगा। यह ट्रेन सात घंटे 50 मिनट में रांची से वाराणसी का सफर पूरा करेगी। रांची स्टेशन से सुबह 5.10 बजे खुलकर दोपहर एक बजे वाराणसी स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में वाराणसी स्टेशन से शाम 4.05 बजे खुलेगी और रांची स्टेशन पर रात्रि 11.55 बजे पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन रांची स्टेशन और वाराणसी स्टेशन के बीच सात स्टेशनों पर रूकेगी। बता दें कि पीएम मोदी ने गुजरात से 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। उसी में से एक ट्रेन झारखंड की झोली में आई है। पीएम ने भारत को तीसरी वंदे भारत की सौगात दी है। 


शुक्रवार से नियमित किया जाएगा
इसमें मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजबेरा, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन शामिल हैं। अमूमन वाराणसी जाने वाली ट्रेन 11 से 13 घंटे लगाती है। इस ट्रेन से सफर करने पर 5 घंटे से ज्यादा का समय बचेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में सिर्फ छह दिन होगा। गुरुवार को ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। ट्रेन में कुल आठ कोच होंगे। जल्द ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि 12 मार्च को उदघाटन के बाद शुक्रवार से इसका परिचालन नियमित कर दिया जाएगा। इससे पहले दो वंदे भारत ट्रेनों का रांची से परिचालन हो रहा है।


कितना होगा किराया  
रांची-वाराणसी वंदेभारत
चेयरकार-कैटरिंग के साथ 1505 रुपये
चेयरकार-बिना कैटरिंग 1160 रुपये
एक्जूटिव क्लास-कैटरिंग 2725 रुपये
एक्जूटिव-बिना कैटरिंग 2335 रुपये


वाराणसी-रांची वंदेभारत
एक्जूटिव क्लास-कैटरिंग साथ 2675 रुपये
एक्जूटिव क्लास-कैटरिंग नहीं 2325 रुपये
चेयरकार-कैटरिंग के साथ 1450 रुपये
चेयरकार-बगैर कैटरिंग 1160 रुपये

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn