logo

बोकारो : नावाडीह के खुंटा में एप्रोच पथ को लेकर विवाद, देर रात पहुंचे डीसी-एसपी 

vijay.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बोकारो जिला के नावाडीह थाना अंतर्गत खुंटा मौजा में ग्रामीणों एवं एक पक्ष के 02 डेसिमल एप्रोच पथ को लेकर हुए विवाद की जानकारी प्राप्त होते ही सोमवार देर रात डीसी विजया जाधव एवं एसपी मनोज स्वर्गियारी ने घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली। इससे पहले एसडीओ- एसडीपीओ/बीडीओ -सीओ/थाना प्रभारी ने पंचायत समिति के सदस्यों, मुखिया आदि ने सुझ-बुझ से मामले को शांत कराया।

मामले में एक पक्ष के व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है एवं उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों से मामले की विस्तृत जानकारी ली। विवादित भूमि से संबंधित दस्तावेज की जांच की और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। देर रात से ही मौके पर एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ एवं एसडीपीओ बेरमो वी एन सिंह समेत बीडीओ - सीओ एवं आसपास के थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिस बल मौजूद हैं। 

वर्तमान समय में पूरे क्षेत्र की स्थिति सामान्य है। मौके पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। जानकारी हो कि, विवादित भूमि स्थल से किसी तरह से कोई झंडा उखाड़ा नहीं गया है और ना ही यह मामला रामनवमी पर्व से संबंधित है। पूरी स्थिति पर डीसी - एसपी स्वयं निगरानी बनाएं हुए हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से शांति बनाएं रखने एवं विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया है।