logo

टिकट कटने के बाद JMM पर गर्म हुए दिनेश विलियम मरांडी, सोरेन परिवार और हेमलालू मुर्मू पर लगाए गंभीर आरोप

्गलाेप2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बीती रात झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें 35 उम्मीदवारों का नाम है। इस बार लिट्टीपाड़ा से दिनेश विलियम मरांडी का टिकट काटकर हेमलाल मुर्मू को टिकट ले दिया गया है। इस बात से दिनेश मरांडी काफी नाराज है। एक मीडिया चैनल में बात करते हुए उन्होंने कहा है कि मुझे टिकट देने का आश्वासन दिया गया था इसके बावजूद भी मेरा टिकट काट दिया गया। मेरा टिकट आखिर क्यों काटा गया। मेरे पिता साइमन मरांडी गुरुजी शिबू सोरेन को राजनीति में लेकर आए थे। मैं नहीं जानता कि ऐसी क्या बात हो गई कि मुझे दरकिनार कर दिया गया। शिबू सोरेन का परिवार चार सीट में चुनाव लड़ेगा और साइमन मरांडी का परिवार एक में भी नहीं लडे़गा। उन्होंने कहा कि दिनेश मरांडी किसी से डरने वाला नहीं है। हम हेमंत सोरेन के परिवार को अपना परिवार मानते हैं। मैं पार्टी के लिए हमेशा खड़ा रहा हूं। मुझे यही सिला मिला। बड़ा भाई का यही फर्ज है कि छोटा भाई को लात मार दे। मेरे से कोई बातचीत नहीं हुआ है। मेरे माता-पिता नहीं है इसलिए इसलिए मुझे टॉर्चर किया जा रहा है। हेमंत सोरेन को गाली देने वाले हेमलालू मुर्मू को टिकट दिया गया है। हेमलाल मुर्मू झारखंड मुक्ति मोर्चा को बरबाद कर देंगे। 

Tags - Hemlal Murmu Dinesh William Marandi Jharkhand Mukti Morcha Littipara seat