logo

रामगढ़ में DIG की टीम पर हमला, 40 से 50 लोग पहुंचे थे मारने

कदबोत.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
रामगढ़ के घाटो इलाके में कोयला तस्करों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सभी पुलिस हजारीबाग डीआईजी की क्यूआरटी है। दरअसल हजारीबाग डीआईजी ने कोयला तस्करों को पकड़ने के लिए अचानक छापेमारी करायी थी। घटना देर रात करीब एक बजे की बतायी जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम ने दो ट्रेक्टर में लोड चोरी के कोयला के साथ गाड़ी को पकड़ लिया था। फिर कुछ देर के बाद कोयला तस्कर 40 से 50 की संख्या में पहुंचे और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पथराव के दौरान पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। 


किसी के घायल होने की सूचना नहीं 
फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। कोयला तस्करों हमला करने के बाद मौके से फरार हो गये हैं। घाटो थाना में कोयला तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस संबंध में हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर ने कहा कि किसी भी कीमत पर कोयला का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस धंधे में जो भी लोग शामिल होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

फॉलोअप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंः- https://chat.whatsapp.com/BWWTBksw7AqHzvtefAvNyy