logo

Monsoon Session Day-4 : "ढुल्लू जी उंगली मत दिखाइए", स्पीकर बोले-आपका व्यवहार असंसदीय है

DHULLU2023-08-02_at_11_38_18_AM.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

दो मजदूरों की मौत मामले को लेकर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वेल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आपस में भीड़ गए. जिसके बाद सदन की कार्यवाही बीस मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया. विधायक ढुल्लू महतो से स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो बार बार आग्रह कर रहे थे कि एक दूसरे को देखकर बात मत कीजिये. आपका व्यवहार असंसदीय है. ढुल्लू महतो और सुदिव्य कुमार सोनू आपस मे बहस कर रहे थे. इस बीच संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि उंगली मत दिखाइए. ये उचित नहीं है. ढुल्लू महतो और सुदिव्य सोनू दोनों एक दूसरे को उंगली दिखाकर बात कर रहे थे.

ये बना विवाद की वजह

दरअसल मंगलवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर अपनी सरकार की वाहवाही की थी. उसी पर सवाल उठाते हुए भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने आज सदन में कहा कि कल ये बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे लेकिन दो मजदूर एक मुंबई में और एक का कोयला खदान में दबकर मौत हो गया. उनका शव तक नहीं मिल रहा. इसपर सुदिव्य कुमार सोनू ने जवाब देते हुए कहा कि मुंबई में जिस मजदूर की मौत हुई, उसका शव लाया गया है. आपके यहां ऐसी घटनाएं होती है. इसी पर पक्ष और विपक्ष के विधायक वेल में आकर आपस में भीड़ गए.