logo

धनबाद का आंदोलनकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने करने वाला था आत्मदाह, पुलिस ने किया गिरफ्तार

____.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

कुसुंडा साइडिंग रेलवे छठ तालाब के अस्तित्व को बचाने को लेकर दिनेश धारी ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। इसलिए दिल्ली पुलिस ने उन्हें जंतर-मंतर पर ही गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दिनेश धनबाद के छोटा खरिकाबाद 10 नंबर के रहने वाले हैं। दरअसल उक्त तालाब को बचाने को लेकर वो 2022 से ही आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने 4 नंवबर 2022 जंतर-मंतर को एकदिवसीय धरना दिया था। उसके बाद 20 मार्च 2023 को वहीं आमरण अनशन किया था। तब उनको अधिकारियों ने मौखिक आश्वासन दिया गया था कि तालाब का अस्तित्व खतरे में नहीं पड़ेगा। 

अब तक कोई कार्रवाई नहीं

उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि तालाब को बचाने के लिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आदोलनकारी दिनेश धारी ने कहा कि कुसुंडा रेल तालाब ब्रिटिश जमाने से पच्चास हजार की घनी आबादी के बीच है। इसका सीधा लाभ बीस हजार लोगों को मिलता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रेल और बीसीसीएल के कुछ भ्रष्ट अधिकारी तालाब के अस्तित्व को समाप्त करने वाले हैं। इसलिए वह तालाब को बचाने के लिये आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने तालाब की सफाई के साथ सौदर्यीकरण की मांग की है। इसके अलावा प्रधानमंत्री से मुलाकात की मांग की है। आज वह आत्मदाह करने की चेतावनी दे चुके थे इसलिए पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N