logo

रामनवमी को लेकर पूरे प्रदेश में अतिरिक्त बलों की तैनाती, संवेदनशील क्षेत्र में केंद्रीय बल रहेंगे तैनात

BALL.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड में रामनवमी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तैयारी पूरे प्रदेश में जोरों शोरो से की जा रही है। इस दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे इसलिए प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में तो केंद्रीय बलों को लगाया जा रहा है। रांची व गिरिडीह में सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) और जमशेदपुर, गिरिडीह, पलामू, लोहरदगा व दुमका जिले में एक-एक कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती हुई है। पलामू में सीआरपीएफ महिला बटालियन की एक कंपनी तैनात है। इसके अलावा झारखंड पुलिस की रैपिड एक्शन पुलिस (रैप) की दो कंपनी रांची में लगाई गई है। जमशेदपुर, हजारीबाग, चतरा व कोडरमा में रैप की एक-एक कंपनी तैनात की गई है। रामनवमी के दौरान 25 डीएसपी, 28 इंस्पेक्टर, 320 दारोगा, 160 सशस्त्र बल, 8300 लाठीबल, पांच हजार गृह रक्षक व एक कंपनी आतंकवाद निरोधक दस्ते को लगाया गया है। श्वान दस्ता, अश्रु गैस दस्ता, अग्निशमन दस्ता व तीन बम निरोधक दस्ते की भी तैनाती हुई है। मुख्यालय में 150 अतिरिक्त बलों के अलावा सभी डीआइजी के अधीन 1000 जवानों को सुरक्षित रखा जा रहा है।


हजारीबाग में 14 अतिरिक्त डीएसपी 
चुंकी हजारीबाग का रामनवमी काफी खास होता है। यह पूरे देश में प्रसिध्द है। इसलिए हजारीबाग में सुरक्षा का विशेष ध्यार रखा जा रहा है। जिले में 14 अतिरिक्त डीएसपी के अलावा 20 इंस्पेक्टर, 250 दारोगा-जमादार, 50 विशेष शाखा के दारोगा को तैनात किया जा रहा है। एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, एक कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, एक डाग स्क्वायड, एक कंपनी आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), एक बम निरोधक दस्ता, एक अश्रु गैस दस्ता, पांच अग्निशमन दस्ता, 160 सशस्त्र बल, 2500 लाठी बल व 500 गृह रक्षक भी हजारीबाग में तैनात किए गए हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT