द फॉलोअप डेस्क
बिहार के पटना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी नेता संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इस मामले को लेकर सचिवालय थाना में केस दर्ज किया गया है, और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।
RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन ने एक विदेशी नंबर से कॉल कर संजय यादव को धमकी दी। यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि संजय यादव राजद के प्रमुख नेताओं में से एक हैं।