जमशेदपुर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को जमशेदपुर परिसदन भवन में कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी लोगों ने राज्य सरकार की ओर से 7 अगस्त को आयोजित कैबिनेट की बैठक में विश्वविद्यालय तथा अंगीभूत महाविद्यालयों के पदाधिकारियों, शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की स्वीकृति दिए जाने के निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर को-आपरेटिव कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान करने के सन्दर्भ में ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव डॉक्टर अशोक कुमार रावानी, जमशेदपुर को-आपरेटिव कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉक्टर अमर सिंह, कोल्हान विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (जुटान) डॉ स्वाति सोरेन, एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर संजय यादव तथा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पीके सिंह मौजूद थे।