द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग के कटकामसांडी थाना क्षेत्र के बासंतपुर जंगल में रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव पुरुष का है। शव पोल संख्या 63/08 और 54/09 के बीच मिला है। शव को देखने से लग रहा है कि उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्रथम दृष्टया मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।