logo

आज से आरा तक जाएगी टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस, टाइमिंग जानिए

dapu.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
भारतीय रेलवे ने टाटानगर और दानापुर के बीच गाड़ी 18183 और 18184 टाटानगर-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस के परिचालन में विस्तार किया है। पहले यह ट्रेन दानापुर से टाटानगर के बीच परिचालित हो रही थी, लेकिन अब इस ट्रेन का विस्तार करते हुए आरा जं. तक करने का निर्णय किया गया है। इस ट्रेन का परिचालन विस्तार टाटानगर से 11 सितंबर से होगा और वापसी में 12 सितंबर से यह ट्रेन दानापुर के बजाय आरा जं. से रवाना होगी। आज यानि 11 सितंबर को टाटानगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस टाटानगर से 08:15 बजे खुलकर अब 19:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन 19:35 बजे खुलकर 19:46 बजे बिहटा पहुंचेगी और 2 मिनट रुक कर 19:48 बजे बिहटा से रवाना होकर 20:35 बजे आरा पहुंचेगी।


दानापुर के बजाए आरा से खुलेगी
आपको बता दें कि इस दौरान यह ट्रेन 36 स्टेशनों पर रुकती हुई दानापुर पहुंचती थी, लेकिन अब 38 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 3 एसी, चेयरकार और 2 एसीके कोच उपलब्ध होते हैं और यह हर दिन परिचालित होती है। वापसी में 12 सितंबर से गाड़ी संख्या 18184 आरा-टाटानगर एक्सप्रेस दानापुर के बजाए आरा से 05:00 बजे खुलकर 05:18 बजे बिहटा पहुंचेगी। 2 मिनट रुकते हुए 05:20 बजे बिहटा से रवाना होगी। इसके आगे 5:45 बजे दानापुर पहुंचेगी और वहां से 5:50 बजे खुलकर 17:15 बजे टाटानगर पहुंचेगी. आपको बता दें कि टाटानगर और दानापुर के बीच गाड़ी संख्या 18183/18184 का समय एवं ठहराव पहले जैसा रहेगा. बस दानापुर से दो स्टेशन और जोड़ दिया गया है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N