logo

सोशल मीडिया पर क्रेडिट कार्ड का एड डाल कर करते थे ठगी, जामताड़ा में 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार 

jam0012.jpg

जामताड़ा

फेसबुक और सोशल मीडिया पर एड डाल कर लोगों को ठगने वाले 4 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 23 मोबाइल, 25 सिमकार्ड, 3 एटीएमकार्ड, 2 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड बरामद किये गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में काशेद अंसारी (27) करमाटोंड, सदाव अंसारी (25), सिद्दिक अंसारी (23) आशिक असारी (36) शामिल हैं। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, झारखण्ड के लोगों को शिकार बनाते थे। प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर नें बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई गयी। इसमें चन्द्रमणि भारती, स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मीयों के साथ नारायणपुर पबीया हरिन तालाब के पास छापेमारी की गयी। इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 11/25, दर्ज किया गया है। क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड का फेसबुक में एड डालकर तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने संबंधी लोगों के शिकायत पर समस्या का समाधान करने के नाम पर एपिके फ़ाइल एवं अन्य लिंक भेजकर साईबर ठगी करते थे।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest