logo

साइबर अपराधियों ने निकाली 1523 पदों पर वैकेंसी, समेति की फर्जी वेबसाइट बना ठगी 

SAMETI.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड में फर्जी वेबसाइट बनाकर 1523 पदों पर भर्ती का फर्जी विज्ञापन जारी किया गया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही राज्य स्तरीय कृषि प्रबंधन, प्रसार सह प्रशिक्षण संस्थान (समेति), झारखंड के निदेशक विकास कुमार ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही कॉपीराइट उल्लंघन की रिपोर्ट भी की गई है। फर्जी वेबसाइट www.jharkhandagri.com पर नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी, झारखंड के नाम पर 3 पदों पर भर्ती की सूचना दी गई है। इन पदों में ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर (BTM), असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर (ATM) और असिस्टेंट क्लर्क शामिल हैं। लेकिन, समेति की आधिकारिक वेबसाइट www.sameti.org है, जहां से ही सभी सरकारी सूचनाएं जारी की जाती हैं।

फर्जी और असली वेबसाइट देखने में एक जैसी लगती हैं, लेकिन इसमें कुछ अंतर हैं। जैसे असली वेबसाइट पर केवल झारखंड सरकार का लोगो दाईं ओर होता है। वहीं फर्जी वेबसाइट पर बाईं ओर झारखंड सरकार का लोगो और दाईं ओर अशोक स्तंभ भी है। फर्जी वेबसाइट पर बीटीएम, एटीएम और असिस्टेंट क्लर्क की भर्ती का स्क्रॉलिंग नोटिस दिया गया है।रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करने से पूरा विज्ञापन खुलता है, और ऑनलाइन अप्लाई करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलता है। साथ ही फर्जी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी मांगा जा रहा है। इनमें जनरल और ईडब्ल्यूएस के लिए 300 रुपये, ओबीसी और ईबीसी के लिए 250 रुपये और एससी और एसटी के लिए 100 रुपये मांगा जा रहा है। फर्जी वेबसाइट पर भर्ती विज्ञापन में कई जगह स्पेलिंग मिस्टेक और गलत जानकारियां हैं, जिससे इसके फर्जी होने का पता चलता है।
समेति ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की भर्ती सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट www.sameti.org और अखबारों में प्रकाशित होती है। इसके अलावा किसी फर्जी वेबसाइट पर प्रकाशित सूचना से गुमराह न हों और सतर्क रहें।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Cyber ​​Crime Fake Website Sameti