logo

E-कॉमर्स कंपनी के नाम पर लोगों को चूना लगाते थे अपराधी, पुलिस ने 2 को किया अरेस्ट 

1_4.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
जामताड़ा में  ई-कॉमर्स कंपनी के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। जामताड़ा पुलिस ने इस गैंग के 2 अपराधियों को अरेस्ट किया है। इन दोनों के नाम ताहिर अंसारी और मुजाहिद अंसारी बताये गये। इनके पास से 16 मोबाइल फोन, 28 सिम कार्ड और एक लैपटॉप जब्त किया गया है। लोगों को फोन कर ई-कॉमर्स कंपनी के नाम पर ठगना इन साइबर अपराधियों की फितरत थी। इस बात का खुलासा जामताड़ा के ट्रेनी DSP चंद्रशेखर ने किया।
DSP ने मीडिया को बताया कि जामताड़ा पुलिस कप्तान एहतेशाम वकारिब को मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है। इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी की देखरेख में गठित टीम ने दोनों को कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह और सुंदरजोरी गांव से दबोचा है। ये अपराधी पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा के लोगों को टारगेट करते थे। ये अपराधी गूगल पर ई-कॉमर्स कंपनियों का कस्टमर केयर बनकर कॉल करते और मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग एप्स जैसे एनी डेस्क और क्विक सपोर्ट के जरिए लोगों से ठगी करते थे।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Jamtara News Jamtara Hindi News Cyber ​​Criminals