logo

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर नकेल कसने की कवायद शुरू, बीडीओ-सीओ, थाना प्रभारी को रांची डीसी ने दिया जांच का आदेश

01139.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची जिला में बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है। घुसपैठियों के रांची में प्रवेश की आशंका को लेकर सतत निगरानी एवं जांच/सत्यापन किया जागा। पुलिस अधीक्षक (स्था0) विशेष शाखा, रांची के पत्र के आलोक में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सभी बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों को जांच व सत्यापन करने का निर्देश दिया है। तीनों पदाधिकारियों से डीसी ने कहा है कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत बांग्लादेशी घुसपैठियों से संबंधित जांच/सत्यापन प्रतिवेदन अपने अनुमंडल के एसडीओ को उपलब्ध कराएं।

एसडीओ से प्रत्येक माह जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने कहा
डीसी ने सदर एसडीओ और बुंडू एसडीओ से कहा है कि वे
अपने क्षेत्र अंतर्गत अपने पर्यवेक्षण में जांच/सत्यापन कराएं। साथ ही उन्हें प्रत्येक माह में समेकित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया

सभी जिलों के डीसी-एसएसपी-एसपी को निगरानी करने कहा गया
पुलिस अधीक्षक (स्था0) विशेष शाखा झारखंड द्वारा राज्य के सभी जिलों के डीसी, एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा गया है। जिसमें संताल परगना क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवेश, उनके सरकारी दस्तावेज तैयार कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, साजिशन उन्हें बसाने की बात पत्र में कही गई है। राज्य की आंतरिक व्यवस्था के खतरे को देखते हुए संताल परगना क्षेत्र के साथ-साथ राज्य के अन्य जिलों में भी इसकी सतत निगरानी एवं जांच/सत्यापन करने को कहा गया है।