द फॉलोअप डेस्कः
हरमू नाला का ठेकेदार कौन था? यह सीपी सिंह को बताना चाहिए। यह बातें सदन में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि संवेदक से अच्छे रिश्ते जरूरी हैं। दरअसल यह सारी बातें अनंत ओझा के शहरी जलापूर्ति योजना से जुड़े सवाल पर हो रहे नोकझोंक के दौरान हुई। सीपी सिंह ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर से योजना से जुड़े ठेकेदार का नाम पूछा था।
संवेदक को फोन कर काम के लिए बनाता हूँ दवाब
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मैं खुद संवेदक को फोन करता हूं, उन्हें काम के लिए दबाव बनाता हूं. ये गलत नहीं है. मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द काम पूरा कर लिया जाएगा. संवेदक के साथ अच्छे रिश्ते जरूरी हैं।