logo

रसोईया को मिलेगा 3000 रुपया प्रतिमाह मानदेय, बजट में मिली स्वीकृति- सदन में सुदिव्य सोनू की घोषणा 

sud0006.jpg

रांची 

राज्य में कार्यरत रसोईया को अब मानदेय के रूप में 3000 रुपया प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। तृतीय अनुपूरक बजट में इसके लिए स्वीकृति मिल गयी है। इस आशय की जानकारी आज विधानसभा में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने दी। सुदिव्य ने बताया कि रसोईया को पहले 2000 रूपया मानदेय दिया जाता था। अब इसे बढाकर 3000 कर दिया गया है। कहा कि राज्य सरकार इन इसका निर्णय लिया है। मंत्री ने बताया कि पहले मिलने वाले 2000 रुपये में 600 रुपये केंद्र देता था और इसमे 1400 रुपये राज्य सरकार का योगदान रहता था। अब हेमंत सोरेन सरकार ने इसे बढ़ाकर 3000 करने का निर्णय लिया है।  

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest