द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के मोतिहारी के एक स्कूल के पानी टंकी में कुछ लोगों ने सल्फास मिला दिया था। गनीमत रही कि अनहोनी से पहले ही स्कूल के प्रभारी प्रधान शिक्षक ने जांच करवाते हुए टंकी साफ करवा दिया। इससे स्कूल के बच्चों की जान बच गई। घटना जिले के चकिया थाना क्षेत्र स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोयला बेसना की है। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह प्रधान शिक्षक स्कूल पहुंचे। उन्होंने परिसर में सल्फास का खाली रैपर पड़ा देखा। उन्हें संदेह हुआ, जिसके बाद स्कूल की पानी टंकी की जांच की गई। टंकी से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि पानी में जहरीला पदार्थ मिलाया गया है। तुरंत स्कूल प्रशासन ने अन्य शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय मुखिया-सरपंच को सूचना दी।
घटना की सूचना पर चकिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। दोषियों की तलाश जारी है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। अभिभावकों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। वे स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अगर समय रहते इस साजिश का खुलासा नहीं होता और बच्चे दूषित पानी पी लेते, तो स्थिति भयावह हो सकती थी। इस घटना ने सरकारी स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।