द फॉलोअप डेस्क
सूबे में राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की पुनर्बहाल की गयी थी। इसका एक वर्ष पूरा होने पर राज्यकर्मियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर योजना से आच्छादित सभी राज्यकर्मियों ने एक दूसरे को बधाई दी है। मालूम हो कि राज्यकर्मियों द्वारा वर्षों से पुरानी पेंशन योजना झारखंड में लागू करने की मांग की जा रही थी। जिसे एक वर्ष पूर्व राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी थी। ऐसा करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य बना था।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N