logo

JSSC-CGL परीक्षा विवाद के बीच आयोग ने आंसर की जारी की, छात्रों ने कहा न्याय के लिए HC जाएंगे 

JSSCKARYALAY1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड में JSSC-CGL परीक्षा विवाद ने तूल पकड़ ली है। छात्रों के शिकायत के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर परीक्षा की जांच कराने का आग्रह किया है। इस बीच JSSC ने 21 और 22 सितंबर को आयोजित परीक्षा की उत्तर कुंजी गुरुवार शाम को जारी कर दी है। इस पर  छात्रों ने आपत्ति जताई है। छात्र नेता मनोज यादव ने कहा कि आयोग ने आश्वासन दिया था कि 30 सितंबर को बैठक होगी, लेकिन मनमानी करते हुए उत्तर कुंजी जारी कर दी गई। 
हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कि जाएगी 
इधर उत्तर कुजी जारी होते ही छात्रों में नाराजगी बढ़ गई है। छात्रों ने गुरुवार को आयोग से जांच पूरी होने तक उत्तर कुजी जारी नहीं करने की आग्रह की थी। लेकिन इसके बावजूद आयोग ने शाम को उत्तर कुजी जारी कर दी। इससे नाराज छात्रों ने आंदेलन को तेज करने का फैसला लिया है। छात्र नेता कुणाल प्रताप ने कहा कि अगर सरकार परीक्षा रद्द नहीं करती है, तो हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई जाएगी। वहीं JSSC के सचिव ने कहा कि अभ्यर्थियों से मिले पेन ड्राइव, सीडी और रिपीट किए गए प्रश्न पत्र पर 30 सितंबर को बैठक होगी। इसके बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। 

जानकारी हो कि इससे पहले 28 जनवरी और 4 फरवरी को प्रश्न पत्र लीक होने के कारण परीक्षा रद्द की गई थी। SIT जांच अभी भी जारी है। वहीं साल 2015 में जारी नियुक्ति भी परीक्षा विवादों में रहने की वजह से आज तक पूरा नहीं हो पाई है। 

Tags - झारखंड न्यूज झारखंड लेटेस्ट न्यूज JSSC-CGL उत्तर कुंजी Jharkhand News Jharkhand Latest News Answer Key