logo

चप्पल पहनकर ऑफिस पहुंचे थे CO, DM ने जमकर लगाई फटकार

CHAPAL2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के बांका जिले के जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने गुरुवार को धोरैया प्रखंड का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि कई अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। खुद सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह सात मिनट की देरी से पहुंचे और वह चप्पल पहनकर ऑफिस आए थे। इससे डीएम का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने सीओ को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने बायोमेट्रिक हाजिरी की जांच की और अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची मांगी। इसके अलावा, उन्होंने साफ-सफाई की कमी पर भी नाराजगी जताई और कई निर्देश दिए।


सीओ को चप्पल में देख भड़के डीएम
डीएम अंशुल कुमार का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब धोरैया प्रखंड के अंचल कार्यालय में सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह समय पर नहीं मिले। निरीक्षण के सात मिनट बाद सीओ चप्पल पहने कार्यालय पहुंचे। यह देखकर डीएम ने उन्हें फटकार लगाई और उनके आचरण में सुधार लाने को कहा। डीएम ने उपस्थिति पंजी की जांच की और बायोमेट्रिक उपस्थिति में जिनकी एंट्री नहीं थी, उनकी सूची तैयार करने का आदेश दिया। अंचल कार्यालय के शौचालय और परिसर की साफ-सफाई की स्थिति भी खराब थी. इस पर डीएम ने बीडीओ राजेश कुमार को व्यवस्था में सुधार और साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिया. डीएम ने प्रखंड कार्यालय के जर्जर भवन को हटाने और सूखी लकड़ियों की नीलामी करने के भी आदेश दिए।