logo

कल विधि व्यवस्था की समीक्षा करेंगे सीएम

HEMANT_PHOTO.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक प्रोजेक्ट भवन में दिन के दो बजे से होगी। इसमें मुख्य सचिव अलका तिवारी, प्रधान सचिव गृह वंदना डाडेल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार के अलावा डीजीपी अनुराग गुप्ता शामिल होंगे। इसके अलावा राज्यभर के डीसी और एसपी वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक से जुड़ेंगे। बैठक में विधि व्यवस्था के अलावा संदर्भित अन्य विषयों पर समीक्षा की जाएगी। हाल में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि, उग्रवादियों का एनकाउंटर व कुछ राज नेताओं की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

Tags - cmhemant sorenlaw and orderreviewtomorrowjharkhand