द फॉलोअप डेस्क
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटालों में डुबी सरकार के रोज नए करनामे उजागर हो रहे हैं। राज्य में अब सरकार में भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की सरकार है। दीपक प्रकाश ने कहा कि अब सरकार के मंत्री विकास की जिम्मेदारी नहीं संभाल रहे बल्कि ठेका पट्टा, टेंडर मैनेज करने में ही अपनी सारी ताकत झोंक रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने जिस प्रकार से राज्य सरकार के मंत्री के खिलाफ कड़ी टिप्पणी दी है, उससे राज्य सरकार का असली चेहरा उजागर हुआ है। जिस विभाग में हाथ डालिए घोटाले ही घोटाले, भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। हेमंत सरकार का भ्रष्टाचार राज्य की जनता पर अत्याचार का भयावह और घिनौना स्वरूप है जो राज्य को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। वहीं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में अगर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो ऐसे मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भी अपने मंत्री से अविलंब इस्तीफा दिलाने की मांग की।
साजिश के तहत दबाई जा रही मेन रोड हिंसा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने विगत 10 जून को रांची मेन रोड हिंसा की धीमी जांच पर हाईकोर्ट की टिप्पणी को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी और राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजनीतिक साजिश के तहत ऐसा जान बूझकर कर रही है। घटना के दिन से ही राज्य सरकार तुष्टिकरण की नीति पर चल रही। वोट बैंक की राजनीति सरकार पर हावी है। कहा कि अगर राज्य सरकार ईमानदारी होती तो अबतक दोषियों को कड़ी सजा मिल गई होती। लेकिन, राज्य सरकार की मंशा साफ नही है। यह लीपापोती कर मामले को रफा दफा कर देना चाहती है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अगर सख्ती नहीं बरती तो इस घटना की जांच सीबीआई से अवश्य होनी चाहिए।