logo

तीन स्वतंत्रता सेनानियों की आश्रित पत्नी, 5 कर्मियों को सीएम ने किया सम्मानित

784.jpg

द फॉलोअप डेस्क

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर  पुलिस लाइन दुमका में आयोजित समारोह में जिले के तीन स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित पत्नी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया। साथ ही गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली एसएसबी-35 बटालियन और झांकियों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। वहीं, बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों-कर्मियों को भी सीएम ने सम्मानित किया।

इन स्वतंत्रता सेनानियों की पत्नियों को मिला सम्मान

-  स्वतंत्रता सेनानी स्व धनेश्वर मंडल की पत्नी चन्द्रावती देवी (ग्राम- बंदरी, प्रखण्ड- सरैयाहाट, जिला- दुमका)

- स्व पतरू राय की आश्रित पत्नी परवतिया देवी (ग्राम- परसदाहा, प्रखंड- सरैयाहाट, जिला- दुमका)

- स्व दशरथ राय की पत्नी सरोतिया देवी (ग्राम- डेलीपाथर, प्रखण्ड- रामगढ़, जिला- दुमका)

इन परेड टुकड़ी को किया गया सम्मानित

प्रथम पुरस्कार- एसएसबी 35 बटालियन

द्वितीय पुरस्कार-आईआरबी- 1 जामताड़ा

तृतीय पुरस्कार- एनसीसी, दुमका

इन विभागों की झांकी ने मारी बाजी

प्रथम पुरस्कार- जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, दुमका

द्वितीय पुस्कार- जिला उद्योग विभाग

तृतीय पुरस्कार- जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं वन विभाग

 इन पदाधिकारी-कर्मियों को किया सम्मानित
- संतोष कुमार चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिकारीपाड़ा

- सविता कुमारी, एएनएम

- लखपति देवी, सेविका

- राजीव रंजन, चालक

- विकास कुमार अग्रवाल, पेंटिंग

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT