डेस्क:
7वीं से 10वीं जेपीएससी (JPSC) में सफल हुए अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) नियुक्ति पत्र सौपेंगे। 8 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभ्यार्थियों (Candidates) का नियुक्ति पत्र सौंपने वाले हैं। बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा में कुल 252 अभ्यार्थियों ने सफलता हासिल की।
सात बार ही हो पाई है जेपीएससी की परीक्षा
गौरतलब है कि राज्य गठन के बाद 20 सालों में महज सात बार ही जेपीएससी की परीक्षा हो पाई है। इस बार सातवीं-दसवीं सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया गया था। पीटी परीक्षा 19 सतंबर 2021 को हुई थी। परीक्षा का फाइनल परिणाम 31 मई 2022 को जारी किया गया। 251 दिनों में परीक्षा की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई।
रिजल्ट के 38 दिनों के भीतर ही नियुक्ति पत्र
रिजल्ट जारी होने के 38 दिनों के भीतर अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इसे झारखंड लो सेवा आयोग की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। इस परीक्षा के जरिए प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा और म्यूनिसिपल सेवा के लिए अभ्यार्थियों का चयन किया गया है।