logo

CM हेमंत सोरेन ने पुलिस उपाधीक्षक को किया निलंबित, विभागीय कार्यवाही की दी मंजूरी 

SUSPEND252.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए रांची के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक, ATS प्रदीप कुमार को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।  

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने स्पष्ट किया कि प्रदीप कुमार के आचरण और कृत्यों के कारण पुलिस की गरिमा और छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस कारण उनपर कार्रवाई की गई है। वहीं, मुख्यमंत्री का यह कदम राज्य पुलिस विभाग की अनुशासन और कार्यकुशलता को बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Tags - CM Hemant Soren Suspension Deputy Superintendent of Police Jharkhand News Latest News Breaking News