द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्री को बेहतर चिकित्सा के लिए विशेष विमान से नई दिल्ली भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने मंत्री की शीघ्र स्वस्थता की कामना करते हुए उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।