logo

इटारसी रेल हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने जताई नाराजगी, कहा- सरकार इतनी बेपरवाह क्यों

जोूगजोूलग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिले के इटारसी रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम साढ़े छह बजे प्लेटफार्म संख्या दो पर प्रवेश कर रही रानी कमलापति-सहरसा स्पेशल ट्रेन की दो बोगियां बेपटरी हो गईं। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि "आख़िर कब केंद्र इन रोज़ होती रेल दुर्घटनाओं को लेकर चेतेगी ? आख़िर आम भारतीयों की जान - माल की सुरक्षा की लेकर इतनी बेपरवाह क्यों है सरकार ?"

कल्पना मुर्मू सोरेन ने किया ट्वीट
वहीं इस घटना को लेकर गांडेय विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेने ने भी आवाज उठाई है उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि "रेल पटरी से उतर रही है और साथ ही हमारी उम्मीदें भी। क्या रेलवे वाकई किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रही है? बीते कुछ साल में रेल मंत्रालय की दुर्घटनाओं के प्रति निष्क्रियता और घटिया क्वालिटी के रेल पटरियों का उपयोग के कारण ही इतनी घटनाएँ हो रही हैं। अब समय है कि हम आवाज़ उठाएं और सुरक्षित रेल यात्रा की मांग करें।"

हादसे में किसी भी रेलयात्री को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कोच और ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। क्षतिग्रस्त कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। बेपटरी हुई बोगियों को पटरी पर लाने में करीब एक घंटा लगा। उसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

Tags - Rail Accident Itarsi Rail Accident Hemant Soren Hemant Soren News Jharkhand News