logo

धनबाद : निरसा-राजा कोलियरी में CISF का छापा, 500 बोरा कोयला जब्त

COALLLL.jpg

धनबादः
कोयलांचल में कोयला चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोयले की चोरी हो रही है। फिलहाल निरसा-राजा कोलियरी ओपन कास्ट में आज CISF ने छापेमारी की है। जिसके बाद बड़ी मात्रा में कोयला जब्त किया गया। CISF के जवानों ने 500 बोरा कोयला जब्त किया है। CISF के जवानों को देखखर कोयला चोर भागने में सफल हो गये।