logo

JSSC-CGL में हुई कथित गड़बड़ी की CID करेगी जांच, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया आदेश 

JSSCKARYALAY7.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
JSSC-CGL परीक्षा में कथित गड़बड़ियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने CID से जांच कराने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए जांच के लिए आदेश जारी कर दिया है। 

CID करेगी मामले की जांच
आदेश के अनुसार JSSC-CGL परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की जांच अपराध अनुसंधान विभाग (CID) को सौंपी गई है। JSSC ने इस परीक्षा का आयोजन 21-22 सितंबर 2024 को किया था। राज्य के 823 केंद्रों पर 3.04 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं इसका रिजलट भी 4 दिसंबर को जारी कर दिया गया था। JSSC ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 16-20 दिसंबर तक बुलाया है। जो अभ्यर्थी इन तारीखों में दस्तावेज़ सत्यापन नहीं करा पाएंगे, उनके लिए 26-27 दिसंबर का समय निर्धारित किया गया है।

पेपर लीक और अन्य आरोप
परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों के आरोप लगाए हैं। इन शिकायतों के चलते कई छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर छात्र 15 दिसंबर को आयोग के कार्यालय का घेराव करने की तैयारी में हैं। परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर राज्यभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच, 15 दिसंबर को संभावित घेराव को देखते हुए सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News CID JSSC-CGL