रांचीः
मेन रोड हिंसा को लेकर सीआईडी ने शुरुआती जांच पूरी कर ली है। डेली मार्केट थाना में दर्ज केस में सीआईडी मुख्यालय ने आरंभिक रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस रिपोर्ट में 13 लोगों को दोषी बताया गया है। इन 13 लोगों में 2 लोगों की मृत्यू हो चुकी है। दोषी लोगों में मोहम्मद मुदस्सीर, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद साबिर अंसारी, मोहम्मद इरफान अंसारी, मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद माज, मोहम्मद तबारक कुरेशी, मोहम्मद अमजद, मोहम्मद रमजान, मोहम्मद उस्मान उर्फ करण कश्यप, मोहम्मद अफसर और मोहम्मद अरमान हुसैन के नाम शामिल हैं। इसमें मोहम्मद मुदस्सीर और मोहम्मद साहिल को छोड़कर अन्य को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। सीआईडी के डीएसपी ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया गया है। अनुसंधान के दौरान यह भी पाया गया की सीआईडी ने मामले में 1 अप्राथमिक अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की थी। बता दें कि 10 जून को हुए रांची मेन रोड हिंसा में 22 लोगों को नामजद और 8 से 10 हजार लोगों को आरोपी बनाया गया था। हालांकि जांच के दौरान किसी अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत इकट्ठा नहीं किया जा सका है।