logo

बड़ी खबर : केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं चिराग पासवान!

1422.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हनुमान की तपस्या जल्द पूरी हो सकती है। उन्हें वरदान के रूप में केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं सांसद चिराग पासवान की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर बातचीत फाइनल है। बस घोषणा बाकी है। मतलब नए वर्ष में वे भी मंत्री बन जाएंगे। बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का नारा देने वाले चिराग पासवान ने बीते उपचुनाव के दौरान खुलकर बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार किया था। उस वक्त यह सुगबुगाहट शुरू हो गई थी कि अंदरखाने सबकुछ तय हो गया है। अब देखना है कि कब मंत्रिमंडल में फेरबदल हो और उन्हें भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाए।

केंद्रीय एजेंसियों की सुरक्षा मिली
केंद्रीय एजेंसियों की सुरक्षा चिराग को फिर से मिल गई है। यही वजह है कि राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल में चिराग को शामिल करने को लेकर अंदरखाने में लगभग सबकुछ तय हो चुका है। चिराग पासवान को बड़ी जिम्मेदारी देने पर मुहर लग चुकी है जिसके कारण केंद्रीय एजेंसियों की सुरक्षा एक बार फिर से चिराग को मिल गई है।