द फॉलोअप डेस्कः
सिमडेगा के कोलेबिरा में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 134 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास तथा 31 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सोच ग्रामीण क्षेत्र के लिए है। आने वाली पीढ़ी मजबूत हो, इसका प्रयास किया जा रहा है। हमें इस राज्य की जड़, गांव को मजबूत करना है। अगर जड़ मजबूत होगा तो झारखण्ड फलेगा-फूलेगा। पदाधिकारी कार्यालय के संसाधनों के साथ आपके द्वार पहुंचकर आपकी समस्याओं का समाधान कर रहें हैं। विगत दो वर्ष में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में 80 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। ऐसे में 2019 से पूर्व सरकार क्या कर रही थी।
400 बच्चों को निःशुल्क कोचिंग
सीएम हेमंत ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि 400 बच्चों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान किया जा रहा है। अलग-अलग जिलों का आंकड़ा अलग-अलग है। आदिम जनजाति के बच्चों को निःशुल्क आवासीय कोचिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि आने वाले दिनों में ये युवा आत्मनिर्भर बन अपना नाम रोशन कर सकें। कोलेबिरा के 7 गांव के लोगों को 1700 एकड़ भूमि का पट्टा दिया जाएगा। अबुआ बीर अबुआ दिशोम अभियान के जरिए व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन पट्टा देने का कार्य हो रहा है। सीएम ने कहा कि आदिवासी बचेगा, जब जल, जंगल और जमीन रहेगा। कोई भूमिहीन ना रहे। इस लक्ष्य के साथ हम बढ़ रहें हैं।
बच्चों को निःशुल्क पढ़ाया जा रहा
सीएम ने कहा 400 बच्चों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान किया जा रहा है। अलग-अलग जिलों का आंकड़ा अलग-अलग है। आदिम जनजाति के बच्चों को निःशुल्क आवासीय कोचिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि आने वाले दिनों में ये युवा आत्मनिर्भर बन अपना नाम रोशन कर सकें