logo

डुमरी उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सुदेश महतो ने जनता से की वोट की अपील

ेहेपास.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। लेकिन उससे पहले दोनों पार्टियों के नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि "आज डुमरी में झारखंड अस्मिता की रक्षा करने वालों को सशक्त करने का चुनाव है, आज अपनी जनता के लिए अपने आप को समर्पित करने वाले को सम्मान देने का चुनाव है, आज डुमरी अपने उस कल को चुनेगा जो सदैव झारखण्ड और झारखण्डी की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा, आज डुमरी में जनतंत्र, धनतंत्र को फिर परास्त करेगा, डुमरी विधानसभा उपचुनाव के अवसर पर आप सभी मतदाताओं और मतदान प्रक्रिया में शामिल समस्त मतदाता कर्मियों को मेरी अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार। सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जय झारखण्ड! #डुमरीविधानसभाउपचुनाव, जोहार!" 


सुदेश महतो ने मांगा जनता का साथ 
इधर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि "आज डुमरी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए मतदान करने का दिन है। यह मतदान डुमरी विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए है। डुमरी विधानसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि अपने गांव, घर- आंगन से निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो। वोट हक भी है और फर्ज भी। "छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करे मतदान।" dumri #डुमरी_विधानसभा". बता दें कि डुमरी उपचुनाव में INDIA गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी चुनाव लड़ रही हैं। वे दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी हैं। वहीं, AJSU के कद्दावर नेता रहे स्व. दामोदर महतो की धर्मपत्नी यशोदा देवी NDA प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। यहां बेबी देवी और यशोद देवी के बीच कड़ा मुकाबला है। 


हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N