द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा की 43 सीटों पर पहले चरण में मतदान संपन्न हो चुका है। इसकी जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि सभी 43 सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद EVM, वीवीपैट आदि स्ट्रांग रूम पहुंचा दिए गए हैं। साथ ही उन्हें सील भी कर दिया गया है, जिसे अब 23 नवंबर को मतगणना के दिन प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला जाएगा। रवि ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय है। इसके साथ सभी 15 जिलों के स्ट्रांगरूम की सुरक्षा के लिए एक-एक कंपनी अर्द्धसैनिक बल भी तैनात किए गए हैं। मतदाताओं का जताया आभार
इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी है। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान आशा के अनुरूप हुआ। लेकिन शहरी क्षेत्र में कम मतदान हुआ है। वहीं, विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 3 प्रतिशत वोट अधिक पड़े हैं।
वोटिंग के दिन दर्ज हुए 10 केस
वहीं, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वोटिंग के दिन अलग-अलग मामलों में करीब 10 केस दर्ज किए गए हैं। इनमें जमशेदपुर पूर्वी में 4, जमशेदपुर पश्चिमी में 2 व पलामू, कांके हटिया और रांची में एक-एक मुकदमा दर्ज किया गया है।