logo

चंपाई सोरेन ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, कहा- इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा 

CHAMPAI_SOREN.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के पूर्व सीएम और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार को मीडिया से हुई बातचीत के दौरान कहा कि अब तक हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। इस दौरान चंपाई ने कहा कि अभी काफी काम करना है। साथ ही अपने समर्थकों के साथ इस मुद्दे पर रायशुमारी भी करनी है।बिरसा मुंडा के वंशज की मौत के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार
वहीं, मीडिया से बातचीत के क्रम में चंपाई सोरेन ने बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा की मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि झारखंड के एक विशिष्ट परिवार से संबंध रखने वाले मंगल मुंडा की चिकित्सा में जिस तरह की लापरवाही हुई, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वीर सिदो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या के बाद परिजनों को न्याय दिलवाने में विफल रही। फिर एक बार शहीद परिवारों के मामले में सरकार बेनकाब हो गई है।

Tags - Champai Soren BJP Leader State Government India alliance Jharkhand News