logo

चंपाई सोरेन ने अपनी सुरक्षा में लगे सारी गाड़ियों को किया वापस

मगसग5.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपनी सुरक्षा में सरकार की तरफ से दी गई सारी गाड़ियां वापस कर दी है। कहा जा रहा है यह कदम उन्होंने नाराजगी में उठाया है। दरअसल सरकार की तरफ से उनसे तीन गाड़ियां वापस मांगी जा रही थी इस बात पर उन्होंने सभी गाड़ियों को वापस कर दिया। यह भी बताया जा रहा है कि उनको एक सफारी गाड़ी दी गई थी जिसका एसी भी काम नहीं कर रहा था। इसलिए उन्होंने सारी गाड़ियों को लौटाना ही सही समझा। पूर्व मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल के हिसाब से ये असंवैधानिक मामला है। बता दें कि पूर्व CM चंपाई सोरेन को Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त है। 

खबरों में बताया गया है कि राज्य सरकार की ओर से उनको तीन वाहन वापस करने के लिए कहा गया था, लेकिन चंपाई सोरेन में अपनी सुरक्षा में लगीं सभी छह वाहनों को राज्य सरकार को वापस लौटा दिया है। इस खबर से सियासी गलियारों में हलचल है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों चंपाई खेमे और जेएमएम खेमे के बीच की दूरिया और अधिक बढ़ सकती हैं। 

Tags - Champai Soren vehicle Jharkhand CM Champai SorenJharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live