द फॉलोअप डेस्क
गैगंस्टर अमन साव के एनकाउंटर के बाद एक तरफ झारखंड सरकार के नेता और मंत्री अपनी पीठ थपथपाते नजर आ रहे हैं। वहीं भाजपा के नेता, विधायक भी इस एनकाउंटर की सराहना कर रहे हैं। विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांड़ी और विधायक सीपी सिंह ने कहा कि अमन साव मामले में पुलिस के कदम की सराहना होनी चाहिये। वहीं, भाजपा विधायक चंपाई सोरेन के बयान से अब भाजपा ने खूद को किनारे कर लिया है।
दरअसल एक तरफ जब पूरी भाजपा इस एनकाउंटर की तारीफ कर रही है, वहीं चंपाई सोरेन ने इस मामले पर पार्टी के बाकी नेताओं से अलग स्टैंड रखा। उन्होंने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होने कहा कि ये एनकाउंटर गलत है। अमन साव से अगर पूछताछ की जाती तो कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती थी। लेकिन उसका एनकाउंटर कर दिया गया। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
प्रवक्ता अजय साह ने साफ किया भाजपा का स्टैंड
भाजपा के प्रवक्ता अजय साह ने बताया कि इस मामले पर भाजपा अपने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान के साथ खड़ी है। वहीं चपांई सोरेन के बयान से भाजपा किनारा करते नजर आई। उन्होंने बताया कि जब भी कोई एनकाउंटर होता है तो उसपर एक रिपोर्ट जमा की जाती है। ऐसा नहीं है कि पुलिस किसी को मार गिराए और उसपर कोई जांच न हो।