logo

JSSC-CGL परीक्षा प्रकरण : चंपाई सोरेन ने छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा की, कहा- CBI जांच कराये सरकार 

CHS11.jpg

रांची 

बीजेपी नेता और पूर्व सीएम सीएम चंपाई सोरेन ने आज कहा, एक कहावत है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। इसी तर्ज पर अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही न्याय की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज कर के सरकार ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है।

चंपाई ने आगे कहा, हमारा स्पष्ट तौर पर मानना है कि अगर नियुक्ति समेत किसी भी सरकारी प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हों, तो सीबीआई जांच द्वारा सरकार इस विवाद का सर्वमान्य हल निकाल सकती है। लेकिन जिस प्रकार लाठी के दम पर युवाओं के आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी नेता ने कहा, भाजपा JSSC-CGL परीक्षा में हुई गड़बड़ी के विरोध में आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी है। झारखंड की अगली पीढ़ी के भविष्य के साथ हो रहे इस खिलवाड़ को बर्दास्त नहीं किया जायेगा।


 

Tags - Champai Soren Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live