द फॉलोअप डेस्क
बोकारो में सीबीआई की टीम के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बोकारो के हरला थाना क्षेत्र में कालीबाड़ी के पास बुधवार सुबह सीबीआई की टीम रिकवरी एजेंट को पकड़ने गयी थी। इसी दौरान टीम के साथ मारपीट हुई। इसमें सीबीआई टीम के 3 लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी धनबाद एएसपी पी के झा ने दी है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा ली गयी है।