logo

LOC पर हजारीबाग के कैप्टन करमजीत सिंह हुए शहीद, बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक 

BABU30.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में मंगलवार को नियंत्रण रेखा (LOC) के पास हुए आईईडी विस्फोट में हजारीबाग के रहने वाले कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी उर्फ पुनीत शहीद हो गए। इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शोक जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, ''जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुए एक आईईडी विस्फोट में सेना के जवान, हजारीबाग के बेटे कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के शहीद होने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें। कृतज्ञ राष्ट्र के रूप में हम सदैव करमजीत जी की शहादत के ऋणि रहेंगे।'' 

Tags - Jharkhand News LOC Hazaribagh Captain Karamjit Singh Martyr Babulal Marandi