द फॉलोअप डेस्कः
लातेहार में शुक्रवार की सुबह यात्रियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में ट्रक ड्राइवर अमीन कुमार और बस सवार पूनम देवी शामिल हैं। मामला चंदवा थाना क्षेत्र के एनएच 39 सड़क के हिंडालको नर्सरी के पास का है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है। टक्कर के बाद ट्रक पर लदा लोहे का पाइप सड़क पर गिर गया। वहीं बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बस को सड़क के किनारे लगा दिया गया है।
रांची जा रही थी बस
यात्रियों ने बताया कि रांची जाने के लिए डाल्टेनगंज में रिलायंस बस में बैठे थे। बस जैसे ही चंदवा पहुंची सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। बस में करीब 35 यात्री बैठे थे। बस चालक पूरी तरह सुरक्षित है। घटना की सूचना मिलते ही चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।