logo

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू, आज सभी दल करेंगे बैठक; बनाएंगे रणनीति 

vidhansbha.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड विधानसभा का छठा बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इसे लेकर रविवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष की अलग-अलग बैठकें होंगी। सत्ता पक्ष की बैठक एटीआई में होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे, जबकि बीजेपी विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय में होगी। 

झामुमो विधायक दल के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने बताया कि बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल-कांग्रेस, राजद और माले के विधायक शामिल होंगे। इसमें विपक्ष के हमलों का जवाब देने और सरकार की उपलब्धियों को सामने रखने की रणनीति बनेगी। सत्ता पक्ष का दावा है कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, फिर भी हर सवाल का जवाब पूरी तैयारी के साथ दिया जाएगा। 

24 फरवरी से 27 मार्च तक चलने वाले सत्र के दौरान जिला प्रशासन ने विधानसभा परिसर के 750 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इस दौरान जुलूस, रैली, प्रदर्शन और घेराव पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। विपक्ष, खासकर बीजेपी इस सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। बीजेपी मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक, जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति न होने समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधेगी। इसके लिए रविवार शाम 6 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक प्रदेश कार्यालय में होगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्रनाथ त्रिपाठी और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह मौजूद रहेंगे। 

राजद विधायक दल की बैठक रविवार को दोपहर 3 बजे पार्टी कार्यालय में होगी। पहले यह बैठक 4 बजे तय थी, लेकिन इंडिया गठबंधन की बैठक के कारण इसे पहले कर दिया गया। इसमें बजट सत्र में विपक्ष की रणनीति को विफल करने पर चर्चा होगी। कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार को 11:30 बजे रांची परिसदन में होगी। इसमें प्रदेश प्रभारी के रादू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी शामिल होंगे। कांग्रेस सदन में विपक्ष के हंगामे से निपटने के लिए अपने रणनीति तय करेगी। 

आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक 11:30 बजे रांची परिसदन में होगी। राजद विधायक दल की बैठक पार्टी कार्यालय में 3:00 बजे, सत्ता पक्ष की बैठक में एटीआई 4:00 बजे होगी। भाजपा की बैठक 6:00 बजे प्रदेश कार्यालय में होगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों इस सत्र को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। अब देखना होगा कि सदन में किन मुद्दों पर बहस होती है और सरकार व विपक्ष की रणनीति क्या रंग लाती है।


 

Tags - Budget session of Jharkhand Assembly starts from tomorrow all parties will meet today; will make strategy