logo

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर BSF के महानिदेशक का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

BDF_DG_nitin_aggarwal.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर BSF के महानिदेशक का बयान सामने आया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल द्वारा दिया यह बयान बेहद अहम है। दरअसल, बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने BSF का बचाव करते हुए कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर BSF द्वारा नकेल कसने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। इसके लिए लगातार हमारी ओर से अभियान चलाए जा रहे है। वर्तमान स्थिति की बात करें तो घूसपैठ अब कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। हमने अभियान चला कर बड़ी संख्या में दलालों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि राज्य सरकार की ओर से लगातार केंद्र सरकार और बीएसएफ को बांग्लादेशी घुसपैठ का दोषी करार दिया जाता है।

 
ऐसे एजेंटों को पकड़ा गया है जिनके पास भारतीय आधार कार्ड मिले
बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा कि भारत से बांग्लादेश की सीमा करीब 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा अधिक है। ऐसे में 1200 किलोमीटर वो इलाके है जो नदी किनारे हैं। उन्होंने कहा कि नदी किनारे फेंसिंग करना संभव नहीं है। डीजी ने कहा कि वर्तमान स्थिति की बात करें तो घूसपैठ अब कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। हमने अभियान चला कर बड़ी संख्या में दलालों को गिरफ्तार किया है। ऐसे एजेंटों को भी पकड़ा है जो बांग्लादेशियों को घूसपैठ में मदद कर रहे थे। नितिन अग्रवाल ने बताया कि हाल में हमने कुछ ऐसे घूसपैठ को गिरफ्तार किया है जिनके पास नकली भारतीय आधार कार्ड भी थी।

 
हजारिबाग में गृहमंत्री
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह 1 दिसंबर को बीएसएफ के हजारीबाग मेरू कैंप में राइजिंग डे परेड समारोह में शामिल होंगे। इसके लिए शाह का हजारिबाग में आगमन हो गया है। वहीं अमित शाह के दौरे के मद्देनजर रांची और हजारीबाग पुलिस को विशेष रूप पर अलर्ट किया गया है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N