logo

सेना की जमीनों की दलाली करने वाले "राष्ट्रविरोधी" हैं, जांच हुई तो कई सफेदपोश होंगे बेनकाब- बाबूलाल

0740.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद हेमंत सरकार पर हमलावर है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कभी-कभी सोचता हूं कि झारखंड में अवैध खनन, सरकारी लूट, दलालों-बिचौलियों के माध्यम से सरकार चलाना, भ्रष्ट लोगों को प्रश्रय देना या अनियमितता करना, यहां तक तो सोचा जा सकता था। मगर सेना की जमीनों का सौदा?यह तो स्तब्ध करने वाली बात है। सेना की जमीनों का एक संगठित गिरोह जिसमें निबंधन कार्यालय के बाबू से लेकर बड़े अधिकारी और बिचौलिए- दलाल, सत्ताधारी तक शामिल थे। उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारी तो कूटरचित दस्तावेजों को सत्यापित कर देते थे। हर भारतीय के लिए शौर्य, अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान के प्रतीक भारतीय सेना की जमीनों की दलाली करने वाले "राष्ट्रविरोधी" ही तो हैं। ये सब देख-सुन कर देश-दुनियां के लोग क्या सोचते होंगे झारखंड और झारखंडी शासकों के बारे में? ये गंभीर सवाल है।

गॉड फादरऔर सुपर मुख्यमंत्रीमानकर करते थे आदेश का पालन
बाबूलाल ने कहा कि झारखंड की सत्ता को चलाने वाला मशहूर बिचौलिया अमित अग्रवाल झारखंड  ईडी की कार्रवाई में दूसरी बार गिरफ़्तार हुआ है। गहराई से जांच होगी तो न जाने कितने और सफेदपोश चेहरे एवं कई बेईमान पुलिस एवं प्रशासन के नौकरशाह बेनकाब होंगे, जो दलाल अमित को झारखंड की सत्ता का गॉड फादरऔर सुपर मुख्यमंत्रीमानकर उसके आदेश पर सारे लत काम किया करते थे।

अमित-प्रेम के इशारे पर नाचने वाले छवि रंजन अकेले नहीं
 बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब तो कई असर ही अनौपचारिक बातचीत में बताते हैं कि अमित को लूटने एवं सत्ता को चलाने के साथ ही के-मुक़दमा करवाने का ऐसा नशा चढ़ा हुआ था कि वह विरोध में उठने वाली आवा को दबाने के लि छोटे-बड़े में कोई फर्क नहीं करता था। बाबूलाल ने सवालिया लहजे में यह भी ट्वीट कर पूछा है कि अमित रांची आने पर कहां रहता था? किन लोगों से मिलता था? कौन-कौन असर उससे रात के अंधेरे में मिलने के लिये लान लगाते थे? अमित-प्रेम के अंगुलियों के इशारे पर नाचने एवं लत करने वाले छवि रंजन अकेले नहीं थे। आगे जांच बढ़ेगी तो कई और बड़े चेहरे उजागर होंगे। अमित के स्वागत-सत्कार में पुलिस के दारोगा स्तर के असरों की अघोषित ड्यूटी एवं पुलिस की फ़ौज किसके कहने पर कौन लगाता था? ईडी डायरेक्टर से अनुरोध करते हुए बाबूलाल ने कहा है कि अगर इन सब के बारे में सख़्ती से पूछताछ करे तो ऐसे सारे चेहरे बेनक़ाब होकर जेल जाएंगे।  जिन्होंने दलाल-बिचौलियों की सांगांठ से झारखंड को लूट कर रसातल में पंहुचा दिया है।

मुदमा कर विरोधियों को क़ाबू में करने की सनक से ग्रस्त हैं सीएम

बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को भी कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट कर सीएम से कई सवाल पूछे। बाबूलाल ने पूछा कि क्या ये सही है कि आपने सारे जिलों के एसपी को कह रखा है कि ऐसा कोई भी मुदमा गलती से भी नहीं किया जा जिसका ईडी में प्रेडिकेट फेंस बन जाने की संभावना हो? क्या आपको समझ में आ गया है कि बिना वजह किसी पर भी मुक़दमा कराने का वही नशा आज आपके गले का फांस बन रहा है ऐसे ही मुक़दमा के रास्ते ही आपका राजनैतिक पतन हो रहा है?

आप, आपके परिवार के लोग जरूर फंस जाएंगे

बाबूलाल ने सीएम से ये भी पूछा कि क्या आपने घोटाले में खुद को इतना डूबा लिया है कि आपको इस बात का डर सता रहा है कि राज्य में कहीं भी घपले-घोटाले का मामला प्रेडिकेट फेंस बनेगा तो आप और आपके परिवार के लोग रूर फंस जाएंगे? क्या इसी वजह से पूजा सिंघल, बीरेंद्र राम, छवि रंजन जैसों पर मुक़दमा/कार्रवाई कराने की फाइल को गोल-गोल घुमाव कर आप जलेबी बनवा रहे हैं? क्या आपको पता नहीं है कि ऐसा सब लत गैरकानूनी काम करके आप और फंसते जा रहे हैं?

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N