द फॉलोअप डेस्क
बोकारो पुलिस ने 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बिहार के रहने वाली है। इनके पास से पुलिस को 13 सिम कार्ड, नकली नोट और कई कस्मर के डिटेल मिले हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि ये लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर फेसबुक और इंस्टाग्राम में अपना ऐड/पोस्ट करते हैं, फिर जो लोग इस प्रलोभन में आते हैं, उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर मोटी रकम की ठगी करते हैं।फिर ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों का डाटा प्राप्त कर उन्हें लॉटरी जीतने का झांसा देते थे। इस गिरोह का सरगना बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला है। उसी के निर्देश में यह काम किया जा रहा था।
बिहार का रहने वाला है सरगना
साथ ही साथ ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों का डाटा प्राप्त कर ये लोग उन्हें लॉटरी जीतने का झांसा देते हैं, फिर उनके पते पर कुरियर के माध्यम से विनर लेटर और कूपन भेजते हैं, जिसमें हेल्पलाइन नंबर अंकित होता है। कूपन में स्क्रैच करने पर बार कोड अंकित मिलता है। तब कस्टमर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करते हैं, ये कॉल ठगी के पास लगते हैं। इसके बाद इनाम की राशि वहन के लिए उनसे प्रोसेसिंग फीस और GST के नाम पर मोटी रकम की ठगी कर ली जाती है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने सरगना का नाम सुमित बताया। उन्होंने कहा कि "वे पटना के रहने वाले हैं। उन्हीं के दिशा-निर्देश पर हमलोग साइबर ठगी का सारा काम करते हैं।"
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
सेक्टर-12 के थाना प्रभारी को लगातार कई दिनों से ये सूचना मिल रही थी कि बारी कॉपरेटिव के आसपास किराये के घरों में रहकर कुछ बाहरी लोग साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर मामले की छापेमारी की गई। थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम ने दोनों प्लॉट के मकानों में छापेमारी की, तो बारी कॉपरेटिव प्लॉट नंबर 119 से कुल 5 और मनमोहन कॉपरेटिव कॉलोनी स्थित प्लॉट नंबर- 647 से कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से साइबर अपराध से संबंधित कई दस्तावेज, मोबाइल फोन, नकली नोट, पम्पलेट, ऑफर लेटर इत्यादि समान बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि ये लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर फेसबुक और इंस्टाग्राम में अपना ऐड/पोस्ट करते हैं, फिर जो लोग इस प्रलोभन में आते हैं, उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर मोटी रकम की ठगी करते हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\