logo

मछली पकड़ने के दौरान डैम में डूबे शख्स का 3 दिन बाद मिला शव

simdega4.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

सिमडेगा के पांकरटांड थानाक्षेत्र अंतर्गत कोबांड डैम में डूबे अमित बारला का शव 3 दिन के बाद गुरुवार की शाम डैम से बरामद किया गया। बताया जा रहा कि पिता पुत्र नाव से मछली पकड़ने के लिए बीते सोमवार को कोबांग डैम में गए थे जहां पर उनकी नाव पलट गयी थी। हादसे के शिकार हुए 3 साल के बच्चे का शव मंगलवार को ग्रामीणों के सहयोग से डैम से निकाला जा सका लेकिन, उस दिन अमित बारला का शव नही मिल पाया था।

ग्रामीणों के सहयोग से डैम से निकाला शव
घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि अमित अपने 3 साल के बेटे आसियाना के साथ सोमवार को नाव से कोबांड डैम में मछली पकड़ने के लिए निकला था। इसी दौरान नाव अचानक डैम में पलट गयी और दोनों डूब गये। डैम में डूबे अमित और उसके पुत्र की ग्रामीणों ने सोमवार को काफी खोजबीन की लेकिन दोनो का पता नही चल सका। हालांकि, मंगलवार को ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद 3 साल बच्चे का शव निकला। इधर, लापता अमित की खोजबीन के लिए पत्नी लेता बारला पुलिस प्रशासन से लगातार गुहार लगा रही थी। पुलिस ने रांची से एनडीआरएफ की टीम बुलाने की तैयारी की थी। हालांकि, गोताखोर गुरुवार को अमित को डैम से बाहर निकलने में सफल हुए।


जांच में जुटी पुलिस 
जानकारी मिलने के बाद पुलिस डैम पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।