द फॉलोअप डेसक
भारतीय मजदूर संघ के कोषाध्यक्ष संतोष पंडा और दयानंद कुमार ने सेल की मेघालया गेस्ट हाउस में राज्यसभा सांसद सह कोल माइंस एवं स्टील कमेटी के सदस्य आदित्य कुमार प्रसाद साहू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ से संबंध में उन्हें मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने सेल की किरीबुरू का सेंट्रल और मेघाहातुबुरु का साउथ ब्लॉक खदान को खुलवाने की बात कही है।
देश की अर्थव्यवस्था और विकास होगी प्रभावित
संतोष पंडा ने पत्र के जरिए बताया कि BMS एक श्रमिक संगठन ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का एक हिस्सा है। पत्र में जिक्र किया गया है कि किरिबुरु और मेघाहातुनुरु लौह अयस्क खदानों के लिए सेंट्रल और साउथ ब्लॉक खानों की फोरेस्ट क्लियरेंस वर्ष 2010 से लंबित है और मौजूदा समय में फाइल केंद्रीय वन विभाग के पास लंबित है। उन्होंने बताया कि हाल ही में दिसंबर माह में डीजी बन (केंद्रीय) को फाइल भेजी गई है। साथ ही कहा कि किरीबुर और मेघाहातु खदानों की हालत दिन-ब- दिन खराब होती जा रही है। साथ ही कहा कि कुछ वक्त के बाद और खराब हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यह खदान लौह अयस्क के अभाव में बंदी के कगार में पहुंच जाएगी। वहीं, उन्होंने कहा कि खदानें बंद होने से सेल की तमाम स्टील प्लांट का उत्पादन प्रभावित होगा। जिससे देश की अर्थव्यवस्था और विकास की गति में बाधा उत्पन्न होगी।