logo

हमलावर विपक्ष : जो कहा सो किया नहीं, एक साल में 5 लाख युवाओं को नौकरी दिया नहींः भाजपा

NAUK1.jpg

रांचीः 
मुख्यमत्री हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। उनके ईडी दफ्तर पहुंचते ही मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा झारखंड के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में सीएम के घोषणा पत्र में लिखे 5 लाख युवाओं को नौकरी देने वाले बात का जिक्र किया गया है। BJP JHARKHAND के तरफ से किये गये पोस्ट में लिखा है "जो कहा सो किया नहीं। एक साल में 5 लाख युवाओं को नौकरी दिया नहीं।" आगे सीएम हेमंत सोरेन के उस बयान को हूबहू लिखा गया है जो उन्होंने शहीद निर्मल महतो के 32वें शहादत दिवस पर कहा था, सरकार बनी तो एक साल में 5 लाख नौकरी, नहीं तो राजनीति से सन्यास। इस पोस्ट पर कई बीजेपी समर्थक कमेंट कर रहे हैं कि अब वक्त आ गया है सन्यास लेने का। तो वहीं जेएमएम समर्थक हेमंत सोरेन जिंदाबाद लिख रहे हैं। कुछ लोग बीजेपी को याद दिला रहे हैं कि केंद्र की मोदी सरकार ने तो 2 करोड़ नौकरी की बात कही थी, उसका क्या हुआ। बता दें कि बीजेपी पहले से कहती आई है कि सरकार जिन मुद्दों और घोषणा पत्र के जरिए जनता से वादा कर सत्ता में आई उसे भूल चुकी है। एक बार सरकार को अपना ही घोषणा पत्र दोबारा पढ़ना चाहिए। सरकार अपने वादों से मुकरती दिखाई दे रही है लेकिन बीजेपी हर दिन हेमंत सरकार को उनका वादा याद दिलाने का काम करेगी।