द फॉलोअप डेस्क
बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल बीजेपी नेता सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचा। उन्होंने मांग किया कि अंबा प्रसाद का नामांकन रद्द किया जाए। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की आरपी एक्ट के अनुसार नामांकन में झूठा शपथ पत्र देना धारा 125 ए का उल्लंघन है। इसमें 6 महीने की सजा का प्रावधान है। साथ ही यह एक करप्ट प्रैक्टिस है जिसके आधार पर अंबा प्रसाद का नामांकन रद्द हो सकता है।
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि अंबा प्रसाद द्वारा भरे गए उनके चुनावी नामांकन फार्म में उनकी कंपनी अंबा प्रसाद वेलफेयर फाउंडेशन का जिक्र नहीं है। उनके द्वारा अपना स्थाई पता भी गलत बताया गया था। प्रतिनिधिमंडल ने अंबा प्रसाद के अंबा प्रसाद वेलफेयर फाउंडेशन से संबंधित कागजात और उनका नामांकन पत्र की प्रति भी मुख्य चुनाव पदाधिकारी को सौंपा है। मामले में चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं। प्रतिनिधिमंडल में मनोज दुबे और पुष्कर तिवारी शामिल थे।